जल बचाओ हारियाली लाओ
अभिप्राय मिडिया फाउंडेशन और शीर्ष सी. सी. एन वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरमैन फाउंडर अभिज्ञान आशीष मिश्रा ने कई जिलों का दौरा कर “जल बचाओ हरियाली लाओ ”योजना कों मूर्त रूप दे रहे हैं पर्यवारण और जल संरक्षण के बचाओ के लिये जंगलों मे पेड़ो आदि की कटाई कों रोकना होगा और विकास के नाम पर हरियाली कों तबहा करने का काम चल रहा इसे हमें स्वंम ही आगे आ कर बचाना होगा आज जब की पूरे देश मे मानसून सक्रिय हैं जिसके रहते गाँवो की नदी तालाबों मे जल का समवर्धन होना चाहिये ताकि बरसात के बाद भी जल का स्तर कम ना हों ऐसे ही पूरे देश के राज्यों से लगे हुये आस पास के गाँवो मे अधिक से अधिक गैहरे तालाबों, और पोखरों का खुदवाया जाना भी बहुत आवश्यक हैं ताकि बरसात का पानी इनमे भर जाये ना की बेह जाये साथ ही अधिक से अधिक पेड़ों और पौधों कों लगा कर पर्यावरण कों अनकूल बनाना होगा जिससे प्रदूषण कों भी रोका जा सकेगा वा इनकी मदद से अच्छे मानसून की स्थिरता हों वा आने वाली अगली बरसात से पानी की पूर्ति हों सकें इसके साथ साथ कई और आवश्यक विषयो पर भी फाउंडेशन काम कर रहें हैं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, नशा मुक्त भारत पर कार्य शालाओ का आयोजन कर दोनों फाउंडेशनो के जरिये समाज के हर वर्ग के व्यक्ति तक वा खास कर निम्नआय वर्ग के लिये प्रधानमंत्री व भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही और योजनाओं से होने वाले लाभ कों गाँव गाँव जाकर फाउंडेशन के पदाधिकारीयों द्वारा बतया जा रहा हैं वा कार्यशाला चलाकर कैसे योजनाओं कों हर एक तपके तक पहुँचाया जाये इसे सिखाया जा रहा हैं इसके साथ साथ हमारी कार्यशालाओ मे इन विषयों के आलावा नशा मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य ले कर आगे बढ़ रहें हैं साथ ही किसानों कों उन्नत खेती से अधिक आये व स्वरोजगार बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं। इस तरह हम हमारे देश के राज्यो जिलों, तहसील, कसबो और गली मोहल्लो के प्रत्येक नागरिकों और समाज के हर वर्ग की अवश्यक्त कों ध्यान मे रख कर फाउंडेशनो के द्वारा प्रयासरत हैं।