अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस (अंग्रेजी: World Press Freedom Day) प्रत्येक वर्ष ३ मई को मनाया जाता है। वर्ष 1991 में यूनेस्को और संयुक्त राष्ट्र के 'जन सूचना विभाग' ने मिलकर इसे मनाने का निर्णय किया था।'संयुक्त राष्ट्र महासभा' ने भी '3 मई' को 'अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस' की घोषणा की थी। यूनेस्को महासम्मेलन के 26वें सत्र में 1993 में इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकार किया गया था। इस दिन के मनाने का उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता के विभिन्न प्रकार के उल्लघंनों की गंभीरता के बारे में जानकारी देना है।
विकिलीक्स के अज्ञात पत्रकार
इसके उद्देश्यों में प्रकाशनों की कांट-छांट, उन पर जुर्माना लगाना, प्रकाशन को निलंबित कर देना और बंद कर देना आदि शामिल है। खोजी पत्रकारिता - तथाधारित लेख कहानी , अनभिज्ञ हत्या , भ्र्ष्टाचार, चोरी , आकस्मिक घटनाएं को गहराईओं के तह तक जाना बारीकी से जांच पड़ताल कर इसका ब्योरा सारांश लिक क्र प्रकाशित करना स्वर्जनिक करना ही खोजी पत्रकारिता है। एस.ज़ेड. मलिक (पत्रकार)अभीप्राय मिडिया फाउंडेशन चेयरमैन फाउंडर श्री अभिज्ञान आशीष मिश्रा राष्ट्रीय वा अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार जगत कों आज 3 मई कों अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस पर बहुत बहुत शुभकामनायें देता हैं
Abhigyan Ashish Mishra
Founder & Chairman