image
Abhipray Media Foundation
May 22, 2024, 8:08 pm

गौतम बुद्ध जयंती के शुभ अवसर पर
Indian Culture & Heritage

भारतीय दार्शनिक, सुधारक, बौद्ध धर्म के संस्थापक एवं प्रवर्तक गौतम बुद्ध (जन्म ५६३ ईसा पूर्व – निर्वाण ४८३ ईसा पूर्व) एक श्रमण थे जिनकी शिक्षाओं पर बौद्ध धर्म का प्रचलन हुआ बौद्ध धर्म (सनातन धर्म जन्म से व्यक्तिगत विशिष्ठियाँ जन्म ईसवी पूर्व 563 लुंबिनी, नेपाल निधन ईसवी पूर्व 483 (आयु 80 वर्ष) कुशीनगर, भारत जीवनसाथी राजकुमारी यशोधरा बच्चे राहुल पिता शुद्धोधन माता मायादेवी इनका जन्म लुंबिनी में 563 ईसा पूर्व इक्ष्वाकु वंशीय क्षत्रिय शाक्य कुल के राजा शुद्धोधन के घर में हुआ था। उनकी माँ का नाम महामाया था जो कोलीय वंश से थीं, जिनका इनके जन्म के सात दिन बाद निधन हुआ, उनका पालन महारानी की छोटी सगी बहन महाप्रजापती गौतमी ने किया। २९ वर्ष की आयुु में सिद्धार्थ विवाहोपरांत एक मात्र प्रथम नवजात शिशु राहुल और धर्मपत्नी यशोधरा को त्यागकर संसार को जरा, मरण, दुखों से मुक्ति दिलाने के मार्ग एवं सत्य दिव्य ज्ञान की खोज में रात्रि में राजपाठ का मोह त्यागकर वन की ओर चले गए। वर्षों की कठोर साधना के पश्चात बोध गया (बिहार) में बोधि वृक्ष के नीचे उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई और वे सिद्धार्थ गौतम से भगवान बुद्ध बन गए। इतिहासकार पं. कोटा वेंकटचलम के अनुसार गौतम बुद्ध का जन्म १८८७ मे तथा निर्वाण १८०७ ईपू मे हुआ था और अनेकानेक इतिहासकार मानते हैं कि भारतीय तिथिक्रम, वंशावलीयो और पुरातत्व के अनुसार बुद्ध निर्वाण की यही तिथी सिद्ध होती है भगवान गौतम बुद्ध की जयंती के अवसर पर अभिप्राय मीडिया फाउंडेशन के चेयरमैन फाउंडर अभिज्ञान आशीष मिश्रा द्वारा देश वाशियों कों बधाई दी और गौतम बुद्ध के द्वारा दी गई शिक्षा वा आदर्श कों अपने जीवन मे अपना कर उनके बातये मार्ग पर चल कर सुख शांति की अनुभूति की जा सकती है और जिससे यथार्थ की प्राप्ति होंगी ।

Abhigyan Ashish Mishra

Abhigyan Ashish Mishra

Founder & Chairman