image
Abhipray Media Foundation
April 16, 2024, 8:08 pm

राम नवमी
Indian Culture & Heritage

राम का नाम वो अध्याये हैं ना खत्म हुआ हैं ना खत्म होगा राम मंदिर उस स्थान पर स्थित है जिसे हिंदू धर्म के प्रमुख देवता राम का जन्मस्थान माना जाता है। पहले इस स्थान पर बाबरी मस्जिद थी, जिसका निर्माण एक मौजूदा गैर-इस्लामी ढांचे को ध्वस्त करने के बाद किया गया था, जिसे बाद में ध्वस्त कर दिया गया था। 2019 में, भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने विवादित भूमि पर फैसला सुनाया, जिसमें कहा गया था कि यह भूमि हिंदुओं की है और इस पर राम मंदिर का निर्माण कर सकते हैं। मुसलमानों को मस्जिद बनाने के लिए ज़मीन का एक अलग टुकड़ा दिया जाएगा। अदालत ने साक्ष्य के रूप में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें ध्वस्त की गई बाबरी मस्जिद के नीचे एक गैर-इस्लामिक संरचना की मौजूदगी का सुझाव देने वाले सबूत दिए गए थे। राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत के लिए भूमिपूजन 5 अगस्त 2020 को किया गया था। वर्तमान में निर्माणाधीन मंदिर की देख रेख श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा की जा रही है।राम आस्था के प्रतिक याथार्थ रूप शक्तिशाली हैं अभिप्राय मिडिया फाउंडेशन राम के चरित्रथ की हर एक बात अपने क्षणिक जीवन मे उसे उतार कार देख़े या अनुभव मात्र से बदलाव सम्भव हैं यहीं राम हैं सभी संतो गुणीजनों तापस्वीयों का कहना हैं केवल मात्र राम राम करने से ही जीवन धन्या हो जाता हैं अभीप्रय मिडिया फाउंडेशन की ओर से सबके राम के भक्तो देश वासियो को राम नौमी की हार्दिक शुभकामनायें.

Abhigyan Ashish Mishra

Abhigyan Ashish Mishra

Founder & Chairman