image
Abhipray Media Foundation
April 30, 2024, 8:08 pm

विश्व मजदूर दिवस 2024
Indian Culture & Heritage

आज एक मई 2024 को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया जिसे कई देशो मे मई दिवस के रूप मे जाना जाता हैं मजदूरों और श्रमिक वर्गों का एक उत्सव है जिसे अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक आंदोलन द्वारा बढ़ावा दिया जाता है श्रमिको के श्रम दान देने मे बहुत बड़ा प्रत्येक कार्यों मे योगदान माना जाता रहा हैं वैसे कई देशो मे अनैक संस्थाओ और फाउंडेशनो के द्वारा श्रमिकों के योगदान के लिये अनैक कदम नियमों के खाका तैयार किया गया हैं । 1889 में, मार्क्सवादी इंटरनेशनल सोशलिस्ट कांग्रेस की पेरिस में बैठक हुई और पहले इंटरनेशनल वर्किंगमेन्स एसोसिएशन के उत्तराधिकारी के रूप में दूसरे इंटरनेशनल की स्थापना की गई । उन्होंने आठ घंटे के कार्यदिवस की श्रमिक वर्ग की मांगों के समर्थन में एक "महान अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन" का प्रस्ताव अपनाया । संयुक्त राज्य अमेरिका में एक आम हड़ताल की याद में अमेरिकन फेडरेशन ऑफ लेबर द्वारा 1 मई की तारीख को चुना गया था , जो 1 मई 1886 को शुरू हुई थी और चार दिन बाद हेमार्केट मामले में समाप्त हुई थी। बाद में यह प्रदर्शन एक वार्षिक कार्यक्रम बन गया। 1904 में दूसरे इंटरनेशनल के छठे सम्मेलन में "सभी देशों के सभी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी संगठनों और ट्रेड यूनियनों को वर्ग की मांगों के लिए आठ घंटे के दिन की कानूनी स्थापना के लिए पहली मई को ऊर्जावान प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया।" अभीप्राय मिडिया फाउंडेशन के चेयरमैन फाउण्डर "अभिज्ञान आशीष मिश्रा" ने सभी श्रमिको को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर बहुत बहुत सुभकामनाये वा निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते विकास को देश मे
श्रमिकों के योगदान देने मे बहुत बड़ा सहयोग हैं फाउंडेशन सदैव ही सफलता की कामना करता हैं।

Abhigyan Ashish Mishra

Abhigyan Ashish Mishra

Founder & Chairman